पटाको की आवाज,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार,
चंदन की खुश्बू,
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपकों,
दीपावली का त्यौहार
Facebook
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली!
आप जलते जगमगाते रहे।
हम आपको आप हमें याद आते रहे।
जब तक है जिंदगी, दुआ है हमारी,
आप यूही दिए कि तरह जगमगाते रहे।